जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खरौद की नगर पंचायत के पास पैदल चल रहे दो व्यक्तियों को ठोकर मारने वाले कार चालक के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है. कार चालक ने अपना नाम रवि कुमार निराला निवासी धरदेई बताया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खरौद के सुकुलपारा निवासी गिरधारी केशरवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका भाई गोवर्धन केशरवानी अपनी समोसा, भजिया का ठेला बंद करके पैदल घर जा रहा था साथ में श्रीराम यादव भी अपने घर पैदल जा रहा था, तभी रिंगनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को सामने से ठोकर मार दी.
इससे दोनों के पैरों में चोट आई थी, जिन्हें खरौद के अस्पताल में इलाज करा कर बिलासपुर ले जाया गया था. कार चालक का नाम पूछने पर अपना नाम रवि कुमार निराला बताया था. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने कार चालक क्रमांक CG 11 BF 6427 के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.