JanjgirChampa Accident : खरौद की नगर पंचायत के पास तेज रफ्तार कार ने दो व्यक्तियों को मारी ठोकर, दोनों को आई चोट, कार चालक के खिलाफ शिवरीनारायण थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खरौद की नगर पंचायत के पास पैदल चल रहे दो व्यक्तियों को ठोकर मारने वाले कार चालक के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है. कार चालक ने अपना नाम रवि कुमार निराला निवासी धरदेई बताया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खरौद के सुकुलपारा निवासी गिरधारी केशरवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका भाई गोवर्धन केशरवानी अपनी समोसा, भजिया का ठेला बंद करके पैदल घर जा रहा था साथ में श्रीराम यादव भी अपने घर पैदल जा रहा था, तभी रिंगनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को सामने से ठोकर मार दी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : सांसद कमलेश जांगड़े ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधी, सांसद ने कहा, 'भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और संरक्षण के अटूट बंधन का प्रतीक'

इससे दोनों के पैरों में चोट आई थी, जिन्हें खरौद के अस्पताल में इलाज करा कर बिलासपुर ले जाया गया था. कार चालक का नाम पूछने पर अपना नाम रवि कुमार निराला बताया था. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने कार चालक क्रमांक CG 11 BF 6427 के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Thief : लोहर्सी गांव की बाड़ी में खड़े ट्रैक्टर के पीछे के दोनों चक्कों सहित रिम को अज्ञात चोरों ने चुराया, 80 हजार का ट्रैक्टर मालिक को हुआ नुकसान, केस दर्ज

error: Content is protected !!