JanjgirChampa Injured : आम के पेड़ से गिरा युवक, डायल 112 ने पहुंचाया जिला अस्पताल

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लॉक के जगमहन्त गांव के आम तोड़ने गया युवक पेड़ से नीचे गया. युवक खगेश सूर्यवंशी को चोट आई है. मौके पर उपस्थित उसके चाचा गोपाल करियारे ने डायल 112 को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर डायल 112 ने इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

मिली जानकारी के अनुसार, जगमहन्त गांव का युवक खगेश सूर्यवंशी, अपने चाचा गोपाल करियारे के साथ बंधवा खार में आम तोड़ने गया था. आम तोड़ते वक्त युवक खगेश पेड़ से गिर गया. इससे उसे चोट आई है, जिसे डायल 112 की मदद से परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

error: Content is protected !!