JanjgirChampa Thief : खेत में लगे लोहे के एंगल की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में जुर्म दर्ज, अकलतरा क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल गांव के खेत से लोहे के एंगल चोरी होने का बड़ा मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है. चोरी हुए एंगल की कीमत 25 हजार रुपये है.



दरसअल, भास्कर सिंह डहरिया ने थाना में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके 3 एकड़ के खेत में लोहे के 50 एंगल लगे हुए थे, जिसे अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है.
फिलहाल, मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव को भारत में जामुन का मिला पेटेंट, 18 साल बाद पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण से कराना होगा रिन्युअल

error: Content is protected !!