जांजगीर-चाम्पा. पूरे प्रदेश मे प्राथमिक मिडिल शिक्षक संवर्गो के साथ उच्च वर्ग शिक्षको का प्रमोशन प्रधान पाठक व उच्च वर्ग शिक्षक मे किया जाना है ,जिसके लिए जोर शोर से शिक्षा विभाग के व्दारा काउँसलिॆग की तैयारी की जा रही है ,जिसमे जांजगीर चाम्पा जिले मे काउँसलिंग के पूर्व प्रधानपाठक व शिक्षक पद के लिए रिक्त पद का प्रकाशन नही किया जा रहा है ,जिसके कारण काउँसलिंग मे पारदर्शिता नही हो पा रहा है इसमे काउँसलिंग पूर्व रिक्त स्थान के प्रकाशन को लेकर नवीन शिक्षक संघ के जिला प्रतिनिधियो ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इँजी रवि पाण्डेय से भेंट करके काउँसलिंग पूर्व रिक्त स्थान जारी कराने हेतु साथ ही पति पत्नि को एक स्थान पर या आसपास पदोन्नत करने हेतु मांग पत्र सौपा ।जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रदेश सचिव इँजी पाण्डेय के व्दारा शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक व जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चाम्पा के नाम पत्र लिखकर प्रमोशन मे काउँसलिंग के पूर्व रिक्त स्थान का प्रकाशन व काउँसलिंग मे पति पत्नि सुविधा का लाभ देकर पदोन्नति करने संबंधि पत्र संयुक्त संचालक व जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चाम्पा के नाम प्रेषित किया ।इस मौके पर उपस्थित शिक्षको को इँजी पाण्डेय ने भरोसा दिलाया की पूरी पारदर्शिता के साथ शिक्षको की पदोन्नति विभाग के व्दारा की जाएगी।इँजी पाण्डेय के त्वरित कार्यवाही से शिक्षको ने प्रसन्नता व्यक्त की काउँसलिंग पूर्व रिक्त स्थान कि मांग करने करने वालो मे प्रमुख रूप से नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी, विक्रान्त साहू, दीपक थवाईत, रामस्वरूप साहू, शिवलाल कहरा सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।