Khelo India : खेलो इंडिया योजना’ के तहत हॉकी प्रशिक्षण केंद्र की मंजूरी मिली, 36 खिलाड़ियों के चयन के लिए हुआ ट्रायल

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के टीसीएल कॉलेज परिसर में भारत सरकार की ‘खेलो इंडिया योजना’ के तहत हॉकी प्रशिक्षण केंद्र की मंजूरी मिली है. इसके तहत 18 बालक और 18 बालिका हॉकी खिलाड़ी का चयन किया जाना है. इसके लिए, खेलो इंडिया स्कीम के तहत खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल हुआ.



दरअसल, भारत सरकार के द्वारा खेलो इंडिया स्कीम के तहत हर जिले में 1 खेल को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है. जांजगीर-चाम्पा जिले में हॉकी के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा. इसके तहत, 18 बालक और 18 बालिका हॉकी खिलाड़ियों को 4 साल तक खास ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा में और निखार आ सके.

इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

आज खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल हुआ. इस वक्त खेल व युवा कल्याण विभाग के अधिकारी के साथ ही स्कूल और कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी भी मौजूद थे. यहां खिलाड़ियों ने अलग-अलग तरह से खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसके तहत खिलाड़ियों का खेलो इंडिया योजना के तहत चयन किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

खेलो इंडिया स्कीम की खिलाड़ी भी तारीफ कर रहे हैं और उनका कहना है कि खेल को आगे बढ़ाने यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इससे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मिलने से काफी लाभ होगा. खिलाड़ियों को खेल सम्बन्धी सभी सुविधा मिलेगी तो खिलाडियों की प्रतिभा निखरकर आएगी.

error: Content is protected !!