Kisaan School : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह पहुंचे सीजेएम और विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, राखड़ में उगे पांच फीट ऊंचाई के धनिया का किया अवलोकन, आजीविका को लेकर बिहान की महिलाओं से की चर्चा, किसान स्कूल के कार्यों की सराहना की

जांजगीर-चाम्पा. जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार ठाकुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गीतेश कुमार कौशिक आज वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह पहुंचे और किसानों, बिहान महिला स्व सहायता समूहों और जनप्रतिनिधियों से मुलाक़ात की.इस दौरान पंचायत तथा समूह की महिलाओं के सहयोग से युवा प्रगतिशील किसान दीनदयाल यादव द्वारा मॉडल गोठान में राखड़ में उगाये गए पांच फीट ऊंचाई के धनिया, प्याज़ और अन्य सब्जी फसलों का अवलोकन किया. यहां उन्होंने खेती में नवाचार का काम करके सफलता हासिल करने वाले किसानों के कार्यों की सराहना किया, वहीं जिले के एक छोटे से गांव बहेराडीह को गोद लेने वाली बलौदा जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव के इस तरह के समाज और देश हित के काम का हम सभी को अनुसरण करना चाहिए.इस बीच यहां के नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन से जुड़े अनेक बिहान समूहों के आजीविका मिशन कार्यों और उत्पादों को उन्होंने देखा और किसान स्कूल में किए जा रहे कार्यों की सराहना की. साथ ही, मौजूद महिलाओं को विधिक जानकारी भी उनके द्वारा दी गई.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : नगर पंचायत सारागांव में अध्यक्ष छबीलाल सूर्यवंशी और पार्षदों ने ली शपथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत रहे मौजूद

इस मौके पर पैनल अधिवक्ता परमेश्वर कुमार राठौर, उपसरपंच चन्दा सरवन कश्यप, एफएलसीआरपी रेवती यादव, पुष्पा यादव, सक्रिय महिला ललिता यादव, आरबीके साधना यादव, नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन के सचिव पुष्पा यादव,सपना कश्यप, पूर्व उपसरपंच व हमर संगवारी किसान उत्पादक कंपनी के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार यादव, राजाराम यादव, उर्मिला यादव, साधना यादव, शिवदयाल यादव, चांपा पुलिस और ग्रामीण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

खुमरी पहनकर ‘धरोहर’ सेल्फी जोन में सीजीएम और प्राधिकरण सचिव ने ली तस्वीर
छत्तीसगढ़ के किसानों द्वारा बनाए गए ‘धरोहर’ सेल्फी जोन में खाट में बैठकर और सिर में खुमरी पहनकर सीजीएम जितेंद्र कुमार ठाकुर और जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव गीतेश कुमार कौशिक ने फोटो लिया. इस बीच ग्रामीणों ने गांव में एक दिन विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करने का आग्रह किया, जिसे जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सहर्ष स्वीकार किया और आगामी दिनों में विधिक शिविर आयोजित करने की बात कही.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh News : जनपद पंचायत पामगढ़ में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर BJP ने कब्जा, रंजना मानेश जांगड़े बनी अध्यक्ष तो उपाध्यक्ष बने रूपचंद साहू

Related posts:

error: Content is protected !!