बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान‘ का ट्रेलर खूब सूर्खियां बटोर रहे हैं. यानी सोमवार 10 अप्रैल को भाईजान की फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे. इस दौरान सलमान ने पलक तिवारी के बारें में दिलचस्प खुलासा किया.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. हालांकि सलमान ने कहा कि वो ये फिल्म नहीं करना चाहती थी. पलक से हुईं पहली मुलाकात को याद करते हुए सलमान बोले कि, जब श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 का हिस्सा थीं. उस दौरान सलमान पहली बार पलक तिवारी से बिग बॉस के घर में मिले थे.
पलक नहीं करना चाहती थी सलमान की फिल्म
सलमान ने कहा कि उस वक्त पलक महज 8 साल की थीं. बड़ी होकर पलक तिवारी ने फिल्म अंतिम के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था. उनकी एक फिल्म किसी कारणवश रिलीज नहीं हो पाई. शुरुआत में वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनाना चाहती थी लेकिन फिर उन्हें समझाने के बाद उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कर दी.
फिल्मों में होंगे कई सितारे
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के दिन यानी 21 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. सलमान और पूजा हेगडे के अलावा फिल्म में साउथ के मशहूर एक्टर वेंकटेश दग्गुबती, साउथ फिल्मों के मशहूर हीरो जगतपती बाबु, बिग बॉस फेम शहनाज गिल, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, राघव जुयाल, जस्सी गिल, भूमिका चावला, सिद्धार्थ निगम और विनाली भटनागर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.