नई दिल्ली: काजोल और अजय देवगन की बेटी निसा देवगन ने भले ही फिल्मी दुनिया में कदम ना रखा हो. लेकिन पैपराजी के बीच वह सुर्खियों में रहती हैं. इसी बीच स्टारकिड 20 साल की हो गई हैं, जिसके चलते फैंस ही नहीं सोशल मीडिया पर उनके पेरेंट्स ने भी खूबसूरत तस्वीरों के साथ बर्थडे नोट शेयर किया है, जो फैंस का ध्यान खींच रहा है. वहीं फैंस जमकर तस्वीरों पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं बेटी निसा के लिए काजोल और अजय देवगन का पोस्ट…
काजोल ने इंस्टाग्राम पर निसा देवगन के बर्थडे पर बीते दिनों हुए NMACC लॉन्च के लुक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “यह हम और हमारी हमेशा की कहानी है. तुम्हारा सेंस ऑफ ह्यूमर, दिमाग और खूबसूरत दिल से प्यार है. लव यू टू बेबी गर्ल और आप हमेशा मुस्कुराएं और हमेशा मेरे साथ हंसती रहें! इसके साथ एक्ट्रेस ने हैशटैग #डॉटर्स रॉक #मायबेबीगर्ल #हैप्पी20वां #ऑलग्रोनअपनाउ. लिखा है. ” वहीं एक्ट्रेस के इस स्पेशल पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने हार्ट की इमोजी शेयर की है.
https://www.instagram.com/p/CrPnwZhK-8F/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें, सिंगापुर के ग्लिओन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में स्कूल खत्म करने के बाद न्यासा स्विट्जरलैंड में अपनी आगे की पढ़ाई के लिए चली गई हैं. हालांकि इससे पहले दोस्तों संग उनकी पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है.