Sakti Accident Death : ट्रेलर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारी, बाइक चला रहे पति की मौत, पत्नी और भतीजी घायल, बाराद्वार क्षेत्र का मामला

सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के किरारी मोड़ के पास ट्रेलर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे करमहा सिंह गोंड़ की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी मानबाई गोंड़ और भतीजी लता गोंड़ को चोट आई है, जिसे 112 की मदद से बाराद्वार अस्पताल ले जाया गया है. पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से 25 हजार की मदद दी गई है और पुलिस ने घटनाकारित ट्रेलर को थाना में निरुद्ध कर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.



इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का आयोजन

पुलिस ने बताया कि छीतापड़रिया गांव निवासी करमहा सिंह गोंड़, अपनी पत्नी मानबाई और भतीजी लता के साथ पतेरापाली गांव से वापस अपने गांव छीतापड़रिया जा रहे थे, तभी किरारी मोड़ के पास ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे करमहा सिंह गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी मानबाई और भतीजी लता गोड़ को चोट आई है, जिसे 112 की मदद से बाराद्वार के अस्पताल के जाया गया है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!