सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के घोघरी गांव में कार सड़क पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे अधेड़ को रौंद दिया था और जिला अस्पताल जांजगीर में इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई है. अधेड़ को कुचलने के बाद बेकाबू कार बिजली खंभे से टकरा गई थी और पलट गई थी. कार में सवार 4 लोगों को मामूली चोट आई है. घटनाकारित कार में रायपुर जिले का पासिंग नम्बर है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डभरा-हसौद मुख्यमार्ग घोघरी गांव में डभरा से हसौद की ओर जा रही कार ने ओवरटेक की थी. इस दौरान अनियंत्रित हो गई थी और सड़क किनारे बैठे पहारसिंह सिदार को रौंदते हुए बिजली खंभे से कार टकरा गई थी और पलट गई थी.
कार के रौंदने से पहरसिंह सिदार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए जांजगीर जिला अस्पताल ले जाया गया था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. जांजगीर से मर्ग डायरी मिलने के बाद डभरा पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.