Sakti Arrest : साइकिल के हैंडल में रखे थैले से रुपये की चोरी करने वाला फरार आरोपी युवक गिरफ्तार, सक्ती पुलिस की कार्रवाई, 2 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी, 1 अब भी फरार

सक्ती. सक्ती पुलिस ने साइकिल के हैंडल में रखे थैले से रुपये की चोरी करने वाले फरार आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है, वही घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है, मामले का एक और आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है



दरअसल, ढोलनार निवासी रेशम लाल पटेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया की 30 दिसम्बर 2022 को वह अपनी पत्नी रोहणी बाई व अपनी लड़की उषा कुमारी के साथ साइकिल से सक्ती के बैंक आया हुआ था, बैंक से 24 हजार रूपये निकाल कर थैले में रखकर बुधवारी बाजार गया. जहां साइकिल को सड़क किनारे खड़ी करके दुकान से सामान खरीदने चला गया, थोड़ी देर बाद देखा तो साइकिल के हैंडल में रखे थैला नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था.

रिपोर्ट पर पुलिस ने 379 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वही घटना में शामिल दो आरोपी फरार थे, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी.

तभी पुलिस ने फरार आरोपी जशपुर जिले के मंजीत नट को पकड़ा है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है वही एक और आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

error: Content is protected !!