सक्ती. नगरदा थाना क्षेत्र के जर्वे गांव में पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, कोर्ट में चल रहे मामले और पारिवारिक कारण को लेकर आरोपी पति ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला किया था.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 सितंबर 2022 को जर्वे निवासी कलश राम धिरहे और उसकी पत्नी बंदकुंवर धिरहे, सक्ती न्यायालय पेशी में गए हुए थे. पेशी से वापस घर आते समय आरोपी पति कलश राम धिरहे ने कोर्ट में चल रहे मामले और पारिवारिक कारण को लेकर पत्नी बंदकुंवर धिरहे पर चाकू से हमला कर दिया था, जिससे बंदकुंवर धिरहे की सिर, माथे और गर्दन में चोट आई थी. घटना के बाद से आरोपी पति कलश राम धिरहे फरार हो गया था.
मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया था और फरार आरोपी पति की तलाश की जा रही थी.
इसके बाद पुलिस को आरोपी पति कलश राम धिरहे की अपने गांव आने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की टीम जर्वे गांव पहुंची और फरार आरोपी पति कलश राम धिरहे को पकड़ा और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.






