Sakti Big News : चाकू से युवक पर हमला करने का मामला, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, अब हत्या का जुर्म दर्ज करेगी बाराद्वार पुलिस, आरोपी बाप-बेटे की हो चुकी है गिरफ्तारी

सक्ती. बाराद्वार बस्ती में चाकू के हमले से घायल युवक की बिलासपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. बाराद्वार पुलिस अब इस मामले में डायरी मिलने के बाद हत्या का जुर्म करेगी. प्रकरण में जानलेवा हमला करने के आरोप में आरोपी बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



दरअसल, बस्ती बाराद्वार में 6 अप्रेल को कलेश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि शाम के वक्त अपने घर से किराना दुकान सामान लेने गया था. इस बीच उसका चाचा छतराम पटेल, भतीजा सिद्धेश्वर पटेल आ रहे थे. यहां गांव का सन्तोष दास महन्त आया और सिद्धेश्वर पटेल को अपनी लड़की को परेशान करने की बात करते मारपीट की. इसी वक्त सन्तोष दास का बेटा विमल दास महन्त, चाकू लेकर पहुंचा और सिद्धेश्वर पटेल के पेट, छाती और पीठ पर हमला किया.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : तुर्रीधाम के मंदिर में संध्या कालीन आरती के दौरान शिवलिंग में बैठे रहे नाग देवता, दिखा अद्भुत नजारा, वीडियो हो रहा वायरल

चाकू के हमले से सिद्धेश्वर को गम्भीर चोट आई और उसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया था. इस बीच हमला करने वाले आरोपी बाप सन्तोष दास महन्त और बेटे विमल दास महंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh Rape Arrest : नवागढ़ पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत की कार्रवाई

इधर, युवक सिद्धेश्वर पटेल की इलाज के दौरान बिलासपुर में मौत हो गई है. मामले में बाराद्वार पुलिस का कहना है कि डायरी मिलने के बाद प्रकरण में हत्या का जुर्म दर्ज किया गया जाएगा. फिलहाल, दोनों आरोपी बाप-बेटे जेल में हैं.

error: Content is protected !!