सक्ती. चन्द्रपुर के रायगढ़ मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 लोगों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. फिलहाल, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ है और तनाव है. साथ ही, मार्ग पर आवागमन बन्द है.
एडिशनल एसपी गायत्री सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद चक्काजाम किया गया है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है और लोगों को समझाइश दी जा रही है.