Sakti Gyapan : भाजयुमो के द्वारा धरना प्रदर्शन कर मुख्य मार्ग में संचालित शराब भट्ठी हटाने एवं गायत्री यज्ञ के दौरान शराब भट्ठी बंद करने के लिए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन गया

सक्ती. भाजयुमो के द्वारा धरना प्रदर्शन कर हसौद के मुख्य मार्ग में संचालित शराब भट्ठी हटाने एवं 18 अप्रेल से आयोजित होने वाले गायत्री यज्ञ के दौरान 10 किलोमीटर के दायरे तक शराब भट्ठी बंद कराने हेतु सक्ती कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है.



भाजयुमो ने हसौद के बस स्टैण्ड के पास से प्रदर्शन किया और नारेबाजी हुए उपतहसील पहुंची, जहां मुख्य मार्ग में संचालित शराब भट्ठी हटाने एवं 18 अप्रेल से आयोजित होने वाले गायत्री यज्ञ के दौरान 10 किलो मीटर के दायरे तक शराब भट्ठी बंद कराने को लेकर सक्ती कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है.इस दौरान सक्ती के भाजयुमो जिलाध्यक्ष लोकेश साहू ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार, जिन्होंने 36 वादा किया था, उसमें से एक वादा शराबबंदी का भी था. कांग्रेस के नेताओं ने पवित्र गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी करने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार पूरी तरीके से शराब बंदी करने में विफल है. सरकार को विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से आगाह करना चाहूंगा कि हसौद के मुख्य मार्ग में जो शराब की दुकान संचालित है, अगर उसको हटाया नहीं गया और पूर्ण शराबबंदी नहीं किया गया तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

इधर सक्ती के भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार अपने घोषणा के अनुसार शराब बंदी करने में नाकाम रही है. हसौद में मुख्यमार्ग पर शराब दुकान खोली गई है, शराब दुकान की वजह से आए दिन हिंसनात्मक घटनाएं घटती रहती है. सड़क जाम हो जाता है और आवागमन बाधित होता है. इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया और 18 अप्रेल से आयोजित होने वाले गायत्री यज्ञ तक 10 किलोमीटर के दायरे तक शराब दुकानें बंद करने और मुख्य मार्ग से शराब भट्ठी हटाने के लिए सक्ती कलेक्टर ने नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है.

इस दौरान पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा, भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपी सिंह ठाकुर, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष खेमेंद्र नायक, प्रकाश साहू, विक्रम ठाकुर, जैजैपुर जनपद के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण चंद्रा, भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री मोहन कुमारी साहू, मंडल अध्यक्ष रितेश साहू, जिला कार्यकारणी सदस्य नरेंद्र जायसवाल, सक्ती के भाजयुमो महामंत्री रवि पटेल, योगेश साहू समेत अन्य कार्यकर्ता संख्या में मौजूद थे.

error: Content is protected !!