सक्ती. सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 कार्य में रामलाल श्रीवास सहायक शिक्षक (एलबी) शासकीय प्राथमिक शाला किकिरदा विकासखंड जैजैपुर को प्रगणक के रूप में नियुक्त किया गया था। सर्वे का कार्य प्रारंभ नहीं करने कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती ने बताया कि सहायक शिक्षक रामलाल श्रीवास की ड्यूटी 11 अप्रैल 2023 से 3 अप्रैल 2023 को टीम नंबर 3 में लगाई गई थी। श्री श्रीवास के द्वारा सर्वे का कार्य आज दिनांक तक प्रारंभ नहीं करने व उच्च कार्यालय के आदेश की अवहेलना किए जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम (9) के निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में श्री श्रीवास का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर निर्धारित किया जाता है एवं निलंबन अवधि में नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।