SBI Recruitment 2023: सरकारी बैंक में करना चाहते हैं नौकरी तो ये रहा शानदार मौका, नहीं देना होगा एग्जाम. पढ़िए…

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर एसबीआई ने भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हो, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 29 अप्रैल से शुरू हो गई है और 19 मई, 2023 को समाप्त होगी। इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 217 पदों को भरा जाना है। इन पदों की पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

 

 

वैकेंसी डिटेल
रेगुलर पोस्ट: 182 पद
संविदा पोस्ट: 35 पद

 

 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं।

 

 

 

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू होगा। बैंक द्वारा गठित शॉर्टलिस्टिंग कमेटी शॉर्टलिस्टिंग पैरामीटर तय करेगी और उसके बाद, पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को, जैसा कि बैंक द्वारा तय किया गया है, इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाने का बैंक का निर्णय अंतिम होगा। इंटरव्यू 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

 

 

 

आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क ₹750/- है, वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। बता दें कि भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

error: Content is protected !!