शत्रुघ्न सिन्हा के 2 गलत फैसले… और चमकी अमिताभ बच्चन की किस्मत, सुपरस्टार को आज भी होता है पछतावा

नई दिल्ली. शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपने जमाने के एक मशहूर अभिनेता थे, जिनकी कई फिल्में आज भी दर्शकों के बीच मशहूर हैं. ‘खामोश’ जैसे उनके एक डायलॉग को आज भी बच्चा-बच्चा जानता है. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दुनियाभर में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई और बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. आज हम शत्रुघ्न सिन्हा से जुड़ी एक ऐसी बात आपको बताने जा रहे हैं, जिसका जिक्र खुद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था.



 

 

 

दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा को अपने 2 गलत फैसले का पछतावा आज भी है, क्योंकि उन्होंने दो ऐसी फिल्मों के ऑफर को ठुकराया था, जो बाद में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इन दोनों में ‘शोले’ और ‘दीवार’ फिल्मों के नाम शामिल हैं. ये दोनों वही फिल्म थे, जिसमें काम कर अमिताभ बच्चन रातोंरात पॉपुलर हो गए थे और इन्हीं दो फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया था.

 

 

 

 

आज से 8 साल पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि ‘शोले’ में रमेश सिप्पी ने ‘जय’ का जो रोल था वो पहले उन्हें ऑफर किया गया था, लेकिन कुछ मजबूरी रही होगी जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम नहीं किया. उन्होंने कहा था, ‘मैं समझता हूं कि वो फैसला मेरा गलत था, कुछ मजबूरी थी.’ वहीं, दूसरी ओर जब उनसे पूछा गया कि फिल्म ‘दीवार’ का भी ऑफर भी उन्होंने ठुकरा दिया था.

 

 

 

 

दरअसल, सलीम खान और जावेद अख्तर ने फिल्म ‘दीवार’ की कहानी शत्रुघ्न सिन्हा के लिए लिखी, और इस फिल्म का स्क्रिप्ट भी काफी महीनों तक उन्हीं के पास था और बाद में उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था. इस शत्रुघ्न ने कहा था, ‘गलत फैसला किया या मुझसे भूल हो गई, मुझे संभालना चाहिए था, लेकिन इंसान हूं, उस समय वो मैच्यूरिटी नहीं थी, उतनी अकल नहीं थी. जवानी का जोश था.’

 

 

 

उन्होंने आगे कहा था, ‘तो कह सकता हूं मुझसे वो भूल हुई. उसका मुझे अफसोस है. आज पहली बार कह रहा हूं कि मुझे अफसोस है ‘दीवार’ का भी और ‘शोले’ का भी. वहीं, एक तरफ जहां अफसोस है, वहीं दूसरी तरफ बहुत खुशी है अपने दोस्त के लिए कि अमिताभ बच्चन ने रोल लिया और उसके बाद इतिहास की रचना हो गई.’

error: Content is protected !!