ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर के विद्यार्थियों ने बबल आईलैंड बिलासपुर में पिकनिक का उठाया आनन्द

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर के कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बबल आईलैंड बिलासपुर मे पिकनिक तथा वाटर पार्क भ्रमण का आयोजन विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। बच्चों ने नई जगह में आकर अपने सहपाठियों के साथ मनोरंजक क्रीड़ा का आनन्द उठाया। शिक्षको ने भी बच्चों के साथ बच्चे बनकर इस भ्रमण का भरपूर आनन्द उठाया जिसमें कुछ विद्यार्थियों के पालकगणों ने भी उपस्थित होकर इस पिकनिक का आनंद लिया।



सफर के दौरान विद्याालय के तरफ से सभी छात्रो के लिए शीतल पेयजल और स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई एवं तथा पिकनिक स्थल पर विभिन्न प्रकार के खेल तथा भोजन की व्यवस्था स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई। बबल आईलैंड में बच्चों ने अलग-अलग स्वीमिंग पुलों में तैराकी का आनंद उठाते हुए भीषण गर्मी से निजात पाई। साथ ही वहाँ पर रेनडाॅन्स का भी आनंद उठाया। बच्चे पिकनिक स्थल पर पहँुच कर बहुत ही हर्षित हुए। उन्होने पिकनिक का पूरा आनंद लिया। वापसी के दौरान बच्चों ने बस के सफर में अंताक्षरी का आनंद उठाया।

विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आलोक अग्रवाल, श्रीमती प्रणिता अग्रवाल, विष्णु धानुका व श्रीमती बबीता धानुका उपस्थित रहे। शिक्षण सत्र मंे शैक्षणिक भ्रमण तथा पिकनिक जैसे क्रियाकलापों से छात्रों के बौद्धिक व नैतिक स्तर का विकास होता है तथा शिष्य और शिक्षकों के मध्य सामंजस्य एवं अनुशासन का आदान-प्रदान होता है। पिकनिक से समस्त छात्र, पालकगण एवं शाला परिवार हर्षित है। विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी पिकनिक का आनंद उठाते हुए अपना सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!