साल 2019 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का छोड़ने के बाद, निधि भानुशाली एक ट्रैवलर बन गई हैं. उनके सोशल मीडिया पोस्ट इसका सबूत है. अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में उनका अति बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है.
इन तस्वीरों में निधि भानुशाली को नीले रंग की बिकिनी टॉप और ब्लैक बॉटम पहने हुए देखा जा सकता है. वह काफी खुश दिख रही हैं. उनके साथ एक दोस्त भी हैं.
निधि भानुशाली अपने इस दोस्त के कंधे पर खड़े होकर और बैठे हुए फोटो के लिए पोज दे रही हैं. दोनों एक झील में हैं और झील पहाड़ों से घिरी हुई है.
निधि भानुशाली ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि इस एडवेंचर के दौरान उनकी कान का एक पर्दा फट गया, जीभ दांतों के बीच आकर कट गई और एक काली पड़ गई.
निधि भानुशाली ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “एक कान का पर्दा फटने से पहले हमारे खुशी के आखिरी कुछ घंटे, जीभ दांतों के बीच दब गई और एक आंख काली हो गई.” उन्होंने हैशटैग के साथ ‘डॉन्ट आस्क हाउ’ यानी ‘ये मत पूछो कैसे हुआ?’
निधि भानुशाली की ये तस्वीरें देखकर नेटिजंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स उनके बोल्ड अंदाज पर तंज कस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,”भिड़े सर सही कहता था टप्पू के साथ रहेगी तो बिगड़ जाएगी. इतनी सेक्सी हो गई है अब.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “भिड़े सर की लौंडिया बिगड़ गई.” हालांकि कुछ यूजर्स ने निधि की तारीफ की और उन्हें अपने ड्रीम को पूरा करने की शुभकामनाएं दीं. एक यूजर ने लिखा,”आप पानी में एक खूबसूरत जलपरी की तरह बहुत खूबसूरत लग रही हैं.” कई लोगों ने तस्वीरों को खूबसूरत बताया.