Weekly Horoscope : जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका राशिफल, किन लोगों पर होगी…माता लक्ष्मी की कृपा…पढ़िए

सागर. सोमवार से नया सप्ताह शुरू हो गया है. यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है? क्या योग बन रहे, क्या लाभ होगा और नुकसान से बचने के लिए आपको कौन से उपाय करने हैं, कौन सा दिन शुभ है. इसको लेकर ज्योतिषाचार्य, प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय ने 17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023 तक का राशिफल ज्योतिष की गणना से निकाला है. इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेगा. उसके बाद मीन और मेष राशि से गोचर करता हुआ 21 अप्रैल को 5:44 रात अंत से वृष राशि में प्रवेश करेगा.



इस पूरे सप्ताह सूर्य और राहु मेष राशि में रहेंगे. मंगल मिथुन राशि में गोचर करेंगे. शनि कुंभ राशि में और शुक्र वृष राशि में रहेंगे. बुध प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे उसके बाद दिनांक 21 को 2:03 रात से वक्री हो जाएंगे. गुरु प्रारंभ में मीन राशि में रहेंगे और 22 को 6:41 प्रातः से मेष राशि में प्रवेश करेंगे.

मेष राशि

अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपके लिए यह सप्ताह ठीक है. इस सप्ताह भाग्य सामान्य है और धन आने के अच्छे योग हैं. आपके लग्न में उच्च का सूर्य और राहु साथ-साथ विराजमान हैं. इसके कारण आपको कुछ मानसिक विकार हो सकता है. भाइयों से टकराव संभव है. आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अप्रैल सफलता दायक हैं. 20 और 21 अप्रैल को आपके मानसिक क्लेश में वृद्धि हो सकती है. 18 और 19 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए. 22 और 23 अप्रैल को धन आने का उत्तम योग है. इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

वृष राशि

राशि वालों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिए उत्तम रहेगा. कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह हाथ मत डालें. वहां आपको असफलता मिल सकती है. आपके मानसिक शांति में आपके शत्रुओं के कारण बाधा आ सकती है. धन आने में भी बाधा है. छोटी मोटी दुर्घटना का योग है. भाग्य आपका साथ देगा. कार्यालय में आपकी लड़ाई हो सकती है. इस सप्ताह आपके लिए 17 और 22 व 23 अप्रैल उत्तम है.

22 और 23 अप्रैल को आपके द्वारा किए जाने वाले सभी कार्य संपन्न हो सकते हैं. 20 और 21 अप्रैल को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए. आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

मिथुन राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी. भाग्य आपका साथ दे सकता है. कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है. धन प्राप्त होने में कुछ बाधा है. छोटे-मोटे दुर्घटना का योग है. संतान के साथ संबंधों में गिरावट आ सकती है. इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 अप्रैल शुभ लाभ प्रद है. 22 और 23 अप्रैल को आपको कुछ असफलता मिल सकती है. अतः कार्यों को करने में सावधान रहें. इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने स्वास्थ्य के लिए मंगलवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में मसूर की दाल और गेहूं का दान करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. नसों की कुछ शिकायत आपको हो सकती है. भाग्य आपका साथ देगा. कार्यालय में किसी व्यक्ति की वजह से आपको परेशानी आ सकती है. धन आने का उत्तम योग है. जीवनसाथी का भी स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपकी संतान आपका सहयोग नहीं कर पाएगी. अगर आप प्रयास करेंगे तो शत्रु पराजित हो सकते हैं. इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अप्रैल शुभ फलदायक हैं. 22 और 23 अप्रैल को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है. 17 अप्रैल को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए. इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

सिंह राशि

अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत उत्तम रहेगा. कार्यालय में आपको उत्तम कार्य प्राप्त होगा. अगर प्रमोशन का समय है तो प्रमोशन भी हो सकता है. भाग्य आपका साथ नहीं दे पाएगा. धन आने के मार्ग में बाधाएं आएंगी. अगर आप प्रयास करेंगे तो शत्रुओं पर आपको विजय प्राप्त हो सकती है. आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है. इस सप्ताह आपके लिए 17 अप्रैल तथा 22 और 23 अप्रैल अति उत्तम हैं. 18 और 19 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए.

error: Content is protected !!