Vande Bharat की इन 6 बातों से एकदम अनजान होंगे आप, जान लें जरूरी चीजें..

वंदे भारत ट्रेन स्वदेशी तकनीक से डिजाइन की गई ट्रेन है जो 8 घंटे में 700 किमी का सफर कर सकती है. अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस यह ट्रेन आरामदेह और सुविधानजक भी है.



 

 

 

ट्रेन के सभी कोच को वातानुकूलित (AC) किया गया है. साथ ही ट्रेन के सभी दरवाजे पूरी तरह से ऑटोमेटिक तकनीक से खुलते और बंद होते हैं. हर गेट पर ऑटोमेटिक फुटरेस्ट लगा हुआ है.

 

 

 

ट्रेन में जीपीएस सिस्टम और फायर सेंसर लगा हुआ है. ट्रेन में वाई फाई की सुविधा भी मौजूद है, इससे लोग ट्रेन में वाईफाई की मदद से अपना मनोरंजन कर सकते हैं. खाने पीने का सामान रखने के लिए डीप फ्रीजर लगाए गए हैं.

 

 

 

हर सीट पर यात्रियों को चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा मिलेगी. 32 इंज का टीवी लगा हुआ है. ऑनबोर्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, यहां आप अपनी पसंद के गाने या मूवी देख सकते हैं.

 

 

सामान रखने के लिए इस ट्रेन के हर कोच में मॉड्यूलर रैक दी गई हैं, जो काफी बड़ी भी है. आरामदायक के साथ ही घूमने वाली कुर्सियां भी ट्रेन में लगाई गई हैं.

 

 

टच फ्री सुविधा के साथ ही बॉयो वैक्यूम टॉयलेट हैं. ट्रेन को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया गया है. दिव्यांग फ्रेंडली बॉयो टॉयलेट के साथ ही ब्रेल लिपि में सीट नंबर दिया गया है.

 

 

सामान रखने के लिए इस ट्रेन के हर कोच में मॉड्यूलर रैक दी गई हैं, जो काफी बड़ी भी है. आरामदायक के साथ ही घूमने वाली कुर्सियां भी ट्रेन में लगाई गई हैं.

error: Content is protected !!