फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े इवेंट में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 16 से 27 मई तक 76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में आयोजित किया जा रहा है। खास बात ये है कि बॉलीवुड से दो एक्ट्रेसेस इस बार डेब्यू करने जा रही हैं।



कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू वाला दिन
आज यहां हम देखने जा रहे हैं बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस की वो तस्वीरें जो कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनके डेब्यू की हैं।
अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर का डेब्यू
इस बार अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर इस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने जा रही हैं। बॉलीवुड फैन्स की निगाहें इस बार इन दोनों पर होंगी।
ऐश्वर्या ने पीली साड़ी में किया था कान्स में डेब्यू
ऐश्वर्या राय साल 2002 से कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रही हैं। इस इवेंट पर पीले रंग की साड़ी से डेब्यू कर उन्होंने सबको चौंका दिया था। ऐश्वर्या अपनी सुपरहिट फिल्म ‘देवदास’ के लिए पीली साड़ी पहनकर कान्स के रेड कार्पेट पर चलीं।
साल 2019 में डेब्यू
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2019 में फिल्म ‘रॉकेटमैन’ के लिए एंट्री मारी। प्रियंका स्ट्रैपलेस ब्लैक एंड रेड गाउन में दिखीं।
2004 में रेड कार्पेट पर सोनम कपूर
साल 2022 में सोनम कपूर कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आईं। उनके इस अंदाज पर फैशन क्रिटिक्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला।
2010 में दीपिका पादुकोण ने कान्स में डेब्यू किया
साल 2010 में दीपिका पादुकोण ने कान्स में डेब्यू किया और उन्होंने भी अपने लिए सफेद साड़ी ही चुनी थी।
विद्या के इस लुक को ज्यादा पसंद नहीं किया
साल 2014 में विद्या बालन कान्स फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर शामिल हुईं। सब्यसाची के साड़ी में नजर आईं विद्या के इस लुक को ज्यादा पसंद नहीं किया गया।
मल्लिका शेरावत की एंट्री
मल्लिका शेरावत भी हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेती हैं। साल 2005 में कान्स में मल्लिका के फैशन चॉइस को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी रही।
अनुष्का और मानुषी का लुक कैसा होगा
अब देखना है कि अनुष्का और मानुषी का लुक कैसा होगा।






