सीहोर. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में सोमवार को नर्मदा नदी में नहाने गये तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. बुधनी के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) शशांक गुर्जर ने बताया कि घटना बुधनी विधानसभा क्षेत्र के जहाजपुरा गांव में सुबह करीब 10 बजे हुई.
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान सौरभ नागर (26), प्रियांशु नागर (19) एवं हर्ष नागर (19) के रूप में हुई है। गुर्जर ने बताया कि ये तीनों माथनी गांव से नर्मदा नदी में नहाने के लिए गए थे, जहां डूबने से इनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला गया.