Champa Action : चांपा की 2 दुकानों से 6 घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग पाए जाने पर खाद्य विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. चांपा के बरपाली चौक में स्थित गुप्ता नाश्ता सेंटर और स्पाईस रेस्टोरेंट से 6 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर कार्यवाई की गई है.



जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग करते हुए पाए जाने पर चाम्पा के गुप्ता नाश्ता सेंटर से 3 नग और स्पाइस रेस्टोरेंट से 3 नग कुल 6 नग घरेलू गैस सिलेंडर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय और वितरण विनियम 2000 के अंतर्गत जब्त कर दोनों दुकानों में कार्यवाई की गई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

इस कार्रवाई में AFO वर्षा नेताम, प्रीति, मनीष अग्रवाल, हेमंत ब्रम्हभट, खाद्य निरीक्षक शामिल थे.

error: Content is protected !!