Chandrapur Assembly : चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के प्रयास से चंद्रपुर विधानसभा में 8 अलग-अलग समाज के लिए सामाजिक भवन की मिली स्वीकृति

सक्ती. चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के प्रयास से चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के डभरा, अड़भार, मुक्ता एवं सिंघरा में 8 अलग-अलग समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है.



आपको बता दें कि डभरा में संवरा, चौहान, महंत समाज सामाजिक भवन के लिए 19-19 लाख रूपये, अड़भार में कटकवार, साहू, देवांगन समाज सामाजिक भवन के लिए 19-19 लाख रूपये, मुक्ता में बरेठ समाज सामाजिक भवन के लिए 19 लाख एवं सिंघरा में चंद्रा समाज सामाजिक भवन के लिए 19 लाख रूपये की स्वीकृति कराई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : तुर्रीधाम के मंदिर में संध्या कालीन आरती के दौरान शिवलिंग में बैठे रहे नाग देवता, दिखा अद्भुत नजारा, वीडियो हो रहा वायरल

error: Content is protected !!