सक्ती. फगुरम चौकी क्षेत्र के सारसकेला गांव में युवक ने घर के पीछे बाड़ी में आम के पेड़ में अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
फगुरम चौकी प्रभारी वीरेन्द्र मनहर ने बताया कि सारसकेला गांव का युवक जयंत खूंटे, आरकेएम पॉवर प्लांट में काम करता था. पिछले एक सप्ताह से गुमशुम था और अपने ही घर के पीछे की बाड़ी में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल, आत्महत्या का कारण अज्ञात है. मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.