Dabhara Suicide : युवक ने घर के पीछे बाड़ी में आम के पेड़ पर लगाई फांसी, जांच में जुटी फगुरम पुलिस

सक्ती. फगुरम चौकी क्षेत्र के सारसकेला गांव में युवक ने घर के पीछे बाड़ी में आम के पेड़ में अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.



फगुरम चौकी प्रभारी वीरेन्द्र मनहर ने बताया कि सारसकेला गांव का युवक जयंत खूंटे, आरकेएम पॉवर प्लांट में काम करता था. पिछले एक सप्ताह से गुमशुम था और अपने ही घर के पीछे की बाड़ी में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल, आत्महत्या का कारण अज्ञात है. मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Champa Big Arrest : पीडीएस दुकान में 16 लाख 91 हजार रुपये की गड़बड़ी, आरोपी विक्रेता को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार किया

error: Content is protected !!