Janjgir Police Action : …जब 10 हजार से अधिक लीटर जब्त शराब पर चला बुलडोजर, इस वजह से नष्ट किया गया शराब

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की पुलिस में थाना में जब्त 10 हजार 753 लीटर शराब को छोटे डोजर और जेसीबी से नष्ट किया गया. जांजगीर, पामगढ़, सारागांव और चाम्पा थाना में 35 प्रकरण दर्ज किया गया था, जिसके तहत महुआ, देशी और अंग्रेजी शराब जब्त किया था.



एडिशनल एसपी अनिल सोनी, जांजगीर एसडीएम कमलेश नंदनी साहू, चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार की उपस्थिति में पुलिस बल के द्वारा जब्त शराब को छोटे बुलडोजर और जेसीबी नष्ट किया गया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa FIR : धान खरीदी केंद्र में 19 गठान बारदाने में आग लगाने का मामला, मुलमुला पुलिस ने जुर्म दर्ज किया, संदेहियों से पूछताछ जारी...

एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि अलग-अलग प्रकरणों में थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर शराब जब्त किया गया था, जिसे विधिवत नष्ट किया गया है.

error: Content is protected !!