JanjgirNews : जिला स्तरीय रामायण मानस गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करना, अपने आप में गौरव का विषय : इंजी. रवि पाण्डेय

जांजगीर-चाम्पा. ’’जिला स्तरीय रामायण मानस गायन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करना अपने आप मे गौरव का विषय है, इसके लिए ग्राम कुदरी ब्लाक बलौदा के देव मानस मंडली बधाई के पात्र है.’’ उक्त बाते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने विजयी मंडली को बधाई प्रेषित करते हुए कहा। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रामायण मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जा रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत से जनपद फिर जनपद से जिला और जिला से राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता मे मंडलियों को भाग लेने का अवसर मिल रहा है। जिला स्तरीय रामायण मानस गायन प्रतियोगिता मे जिले के पांच ब्लाको से पांच मंडली का चयन हुआ था। इस रामायण मानस गायन प्रतियोगिता मे जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत कुदरी से देव मानस मंडली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान आये रामायण मंडली के सभी सदस्यों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय जी के द्वारा गमछा पहनाकर सम्मान किया गया।



इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

इस अवसर पर ब्लाक कमेटी नवागढ़ के अध्यक्ष शत्रुहन दास महंत, सरपंच प्रतिनिधि आर.के. यादव, छोटू यादव, देव मानस मंडली कुदरी के सदस्यगण देव कुमार सोनझरी (गायन $ हरमोनिया) रामेश्वर सोनझरी (तबला वादक), द्वारिका यादव ( प्रवचन कर्ता), अर्जुन सोनझरी कोरस, रमेश सोनझरी, नारायण सोनझरी, शिवशंकर सोनझरी, बरातू सोनझरी, पवन कश्यप, आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

error: Content is protected !!