Kisaan School : बहेराडीह गांव के वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में भ्रमण करने पहुंची गुजरात पुलिस की टीम, नवाचार को देखकर जताई खुशी, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के तहत हुआ भ्रमण

जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह गांव में स्थित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में गुजरात के राजकोट से आई पुलिसकर्मियों की टीम ने भ्रमण किया और किसान स्कूल में किए जा रहे नवाचार, नई खेती के बारे में जानकारी हासिल की.केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना’ के तहत जांजगीर-चाम्पा जिले के भ्रमण पर गुजरात के राजकोट से पुलिस टीम पहुंची है. बहेराडीह गांव स्थित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में गुजरात के पुलिसकर्मियों ने छत्तीसगढ़ की 36 भाजी, केले, भिंडी, अमारी पटवा के रेशे से बने कपड़े के बारे में जानकारी ली और देश के पहले किसान स्कूल को देखकर पुलिसकर्मी काफी खुश हुए. साथ ही, किसान स्कूल में किए जा रहे कार्यों को देखकर सराहना की.किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव और नवाचारी कृषक रामाधार देवांगन ने गुजरात के पुलिसकर्मियों को संरक्षित बीज, किसान स्कूल के धरोहर, जैविक खाद, अक्षय चक्र कृषि मॉडल और मंजिल दर मंजिल खेती, गोबर गैस सिस्टम, निमसार निर्माण की जानकारी दी.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

गुजरात के पुलिसकर्मियों ने कहा कि देश के पहले किसान स्कूल बहेराडीह में आकर बहुत खुशी हुई है. किसान स्कूल में किए जा रहे अनेक नवाचार की जानकारी मिली है. यहां किसानों ने साथ मिलकर जो प्रयोग किया है, वह अन्य किसानों के लिए मिसाल है. वे गुजरात में जाकर किसानों के इस खास प्रयास ‘किसान स्कूल’ के बारे में बताएंगे.

इस मौके पर उपसरपंच चंदा सरवन कश्यप, सक्रिय महिला ललिता यादव, उर्मिला यादव, साधना यादव, राजाराम यादव उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री और ई.डी. का पुतला, जमकर नारेबाजी

गुजरात के राजकोट की टीम में पुलिसकर्मी रहे शामिल
किसान स्कूल में रवि भोंन्तु, मॉनिक, अनिरुद्ध रवि कुमार, विजय गोस्वामी, राजू, पीपी हेशबा, यशवंत सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए. यहां पुलिसकर्मी की टीम के सदस्य किसान स्कूल देखने के बाद काफी संतुष्ट दिखे और सभी ने प्रयास की सराहना की.

‘अंगाकर रोटी’ खाकर गदगद हुए गुजरात के पुलिसकर्मी
गुजरात के राजकोट से पहुंचे पुलिसकर्मियों को किसान स्कूल में छत्तीसगढ़िया अंदाज में नाश्ता कराया गया और ‘अंगाकर रोटी’ खिलाया गया. अंगाकर रोटी खाकर गुजरात के पुलिसकर्मी गदगद हो गए और उन्होंने छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण व्यंजन के स्वाद की तारीफ की.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

error: Content is protected !!