अब बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएंगीं कंगना रनौत!, फिल्म का एडिट देख निकल पड़े आंसू, फोटो शेयर कर बताई पूरी डिटेल

मुंबई. कंगना रनौत ने अपनी एक्टिंग से खूब जलवा बिखेरा है. अब कंगना रनौत जल्द ही अपने डायरेक्शन में बनी दूसरी फिल्म दर्शकों के लिए ला रही हैं. डायरेक्टोरल डेब्यू भी करने वाली हैं. कंगना रनौत के डायरेक्शन में बन रही फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म का एडिट तेजी से चल रहा है. कंगना ने अपनी फिल्म का पहला एडिट देखकर भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.



इमरजेंसी के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त अभिनेत्री कंगना रनौत ने बताया कि ‘आरआरआर के पटकथा लेखक के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने उनकी फिल्म का एडिट देखा है और फिल्म की सराहना की है’. अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पटकथा लेखक प्रसाद के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. क्वीन की अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, पूरा संपादन हो जाने के बाद, इमरजेंसी देखने वाले पहले व्यक्ति.. विजेंद्र सर ने न केवल संपादन देखते हुए कई बार अपनी आंखें पोंछीं, बल्कि इसे देखने के बाद उन्होंने कहा.. मुझे तुम पर बहुत गर्व है मेरी बच्ची.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

मेरी तो जिंदगी बन गई. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इमरजेंसी के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है. अभिनेत्री ने लिखा, ‘मेरे सभी गुरुओं और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से फिल्म इमरजेंसी पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में जाने के लिए तैयार है. रिलीज की तारीख की घोषणा जल्द ही की जा रही है.’ इमरजेंसी कंगना की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 2019 की पीरियड ड्रामा फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का निर्देशन किया था. इमरजेंसी में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

फिल्म को लेकर चर्चा का बाजार है गर्म
अपने सनसनीखेज बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. राजनीतिक बयानबाजी से लेकर अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर मीडिया में रहने वाली कंगना रनौत की फिल्म जल्द ही लोगों के सामने होगी. हालांकि कंगना रनौत की पहली डायरेक्टोरल फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. अब कंगना की दूसरी फिल्म इमरजेंसी को लेकर माहौल गर्म है. फिल्म का शूट पूरा हो गया है. अब पोस्ट प्रोडक्शन की तैयारी जोरों से चल रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!