बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने हुस्न और अदाओं का जादू बिखेर रही हैं | हर बार की तरह इस बार भी बच्चन बहू ऐश्वर्या राय अपने कांस लुक को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है | ऐश्वर्या राय बच्चन के कांस लुक का को बेसब्री से इंतजार था और ऐसे में बीते शुक्रवार को लोगों का यह इंतजार खत्म हुआ जब एक्ट्रेस ने कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होकर रेड कारपेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा| इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने सिल्वर कलर का गाउन पहना हुआ था और अपने सिर को एक्ट्रेस ने एक बड़ी सी हूडी से कवर कर रखा था।
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन के कांस लुक की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है और इन तस्वीरों को देखने के बाद ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और जहां कुछ लोग ऐश्वर्या राय बच्चन की इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस का यह अंदाज देखकर उनका मजाक उड़ाते हुए भी नजर आ रहे है।
ऐश्वर्या राय बच्चन काफी सालों से कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेती आ रही है और हर बार एक्ट्रेस अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से जरा भी नहीं पीछे हटती| ऐसे में इस बार भी ऐश्वर्या राय ने कुछ ऐसा ही किया है और कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कारपेट पर Sophie Couture का सिल्वर गाउन पहनकर वॉक किया और इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर एक बड़ी सी सिलवर कलर की हूडी भी कैरी किया हुआ था| इस हूडी की सबसे खास बात यह है कि इसे एलुमिनियम का इस्तेमाल करके डिजाइन किया गया है जिसका पेट बहुत ही कम है।
इस आउटफिट के साथ ऐश्वर्या राय ने अपने बालों को ओपन रखा था और रेड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है| फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन के कांस लुक की काफी सारी तस्वीरें सामने आ चुकी है और खुद ऐश्वर्या राय ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही यूनिक अंदाज में नजर आ रही हैं|
ऐश्वर्या राय बच्चन की यह तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है और इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और जहां कुछ लोग एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे है | ऐश्वर्या राय बच्चन के इस लुक पर कमेंट करते हुए एकयूजर ने लिखा- ‘चिकन शॉरमा लग रही है एल्युमिनियम फॉइल में.’ एक और सोशल मीडिया यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन के ड्रेस को समोसा भी बता दिया है| इस तरह से ऐश्वर्या राय के इस लुक पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं|
ऐश्वर्या राय बच्चन से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान से लेकर ईशा गुप्ता, मृणाल ठाकुर, उर्वशी रौतेला जैसी कई अभिनेत्रियां भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वाक करके अपने हुस्न का जादू बिखेर चुकी है |