



सक्ती. चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने जमगहन में जनसंपर्क राशि एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि का चेक वितरण किया है और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में लोगों से जानकारी ली.
इस मौके पर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था. आवेदन के अनुसार जरूरतमंद लोगों को जनसंपर्क राशि एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि का चेक वितरण किया गया है. साथ ही, राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे जानकारी ली गई है.
इस दौरान मालखरौदा जनपद की अध्यक्ष लकेश्वरी देवा लहरे, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य तुलसी देवी साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे.






