संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक पाठशाळा में इंटरनेशनल योग दिवस 2023 का किया गया आयोजन..

अकलतरा: संत जवियर्स उच्चतर माध्यमिक पाठशाळा में अंतर-राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी योग गुरु रामेन्द्र सिंह चौहान  और महेश सिंह बनाफर के द्वारा योग से होने वाले लाभ के बारे में बताये जाने के साथ- साथ योग का प्रशिक्षण दियें. इस कार्यक्रम में प्राचार्य, शिक्षक गण एवं कार्यालय, कर्मचारियों ने भाग लिए और योग से लाभान्वित हुए.



इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

 

 

भीषण गर्मी अवकाश के कारण विद्यार्थीयोोंों को गूगल मीट माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। जिस में विद्यार्थी उपस्तिथ हो कर इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुये।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का कार्य सराहनीय रहा.

error: Content is protected !!