जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कचहरी चौक के पास भाजपा महिला मोर्चा ने पार्टी की 40 महिलाओं के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत और नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल मौजूद थे. धरना के बाद महिला मोर्चा की कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी, सिटी कोतवाली थाना घेराव के लिए निकली, लेकिन पुलिस ने थाना के पहले बेरिकेट्स लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका, जहां पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई. प्रदर्शन के बाद महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत और नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा कि एफआईआर रद्द नहीं की गई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा. मोर्चा की महिलाओं ने शराबबंदी और शराब घोटाले को लेकर चक्काजाम कर आंदोलन किया था, लेकिन सरकार के दबाव में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. इसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी और सरकार की ऐसी दमनकारी कार्रवाई का विरोध करती रहेगी.
आपको बता दें, 25 मई को भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने शराबबंदी और शराब घोटाले को लेकर चक्काजाम कर आंदोलन जांजगीर की बीटीआई चौक पर चक्काजाम किया था, जिसके बाद पुलिस ने महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रजनी साहू समेत 40 महिलाओं के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था. इसी के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया.