Janjgir News : पुलिस लाइन में युवाओं के हित में खास पहल, सुबह-शाम दी जा रही फिजिकल ट्रेनिंग, युवाओं में दिख रहा उत्साह

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की पुलिस पुलिस लाइन में युवाओं को एसआई, सूबेदार, प्लाटून कमांडर और वन आरक्षक के पद पर भर्ती के लिए फिजिकल ट्रेनिंग दी जा रही है. एसपी विजय अग्रवाल की पहल से इस विशेष टेनिंग को युवाओं को दी जा रही है, जिससे युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है. सुबह-शाम बड़ी संख्या में युवा, फिजिकल ट्रेनिंग



में पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि ट्रेनिंग में युवतियां भी बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं और उनमें उत्साह भी दिख रहा है. चयन होने के लिए युवा यहां सुबह-शाम रोजाना पसीना बहा रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पशु तस्करी में वाहन उपलब्ध कराने एवं तस्करी में संलिप्त 3 माह से फरार आरोपी उड़ीसा-रायगढ़ बॉर्डर से गिरफ्तार, अन्य 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तार, 1 मवेशी की हुई थी मौत

युवा भी मानते हैं कि पुलिस लाइन में दी जा रही फिजिकल ट्रेनिंग, चयन होने में सहायक होगी. एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी के द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है, वहीं सेना के पूर्व जवान दीपक यादव के द्वारा भी युवाओं को रोजाना ट्रेनिंग दी जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी ने कहा कि फिजिकल ट्रेनिंग में ज्यादा से ज्यादा युवा शामिल हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. सुबह-शाम ट्रेनिग से युवाओं का लाभ होगा. ऐसे में और भी युवाओं को भी ट्रेनिंग का लाभ लेना चाहिए.

error: Content is protected !!