जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह के कपिस्दा गांव में करंट की चपेट में आने से 2 किसान की मौके पर ही मौत हो गई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.दरअसल, कपिस्दा गांव में किसान भरतलाल धीवर ने नदी किनारे मूंगफली की फसल लगाई है. भरत लाल और जैजैपुर निवासी पीतांबर धीवर, मूंगफ़ली उखाड़ने गए थे और काम करते वक्त खेत में लगाए गए अस्थायी कनेक्शन के करंट की चपेट में आ गए. यहां दोनों किसान की करंट से मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस जांच कर रही है.