JanjgirChampa Big News : करंट की चपेट में आने से 2 किसान की मौत, खेत में मूंगफली की फसल उखाड़ते वक्त हुई घटना, ऐसे हुई हुई घटना… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह के कपिस्दा गांव में करंट की चपेट में आने से 2 किसान की मौके पर ही मौत हो गई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.दरअसल, कपिस्दा गांव में किसान भरतलाल धीवर ने नदी किनारे मूंगफली की फसल लगाई है. भरत लाल और जैजैपुर निवासी पीतांबर धीवर, मूंगफ़ली उखाड़ने गए थे और काम करते वक्त खेत में लगाए गए अस्थायी कनेक्शन के करंट की चपेट में आ गए. यहां दोनों किसान की करंट से मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!