अकलतरा. ग्राम चंगोरी के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित माँग सांस्कृतिक मंच का प्रभारी मंत्री मद से अनुशंसा पश्चात जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह द्वारा भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य वीरेंद्र कुमार टोप्पो, पूर्व सरपंच शत्रुहन पटेल, जनपद सदस्य मन्नू पटेल, ध्रुव शर्मा, रामप्यारे पटेल, रमेश वस्त्रकार, श्यामलाल गंधर्व, अलगू पटेल, ग्राम पंचायत पंचगण द्वारिका पटेल, धनीराम जगत, डाकेश्वर सारथी, फिरतु धनवार, अशोक रावत, राकेश पटेल, दिलेश यादव, कन्हैया केंवट, राघवेंद्र गंधर्व, नैनदास मानिकपुरी, दिलहरण जगत, प्रहलाद यादव, बाबा श्रीवाद, भूपेंद्र गंधर्व, जेठूराम यादव, श्रवण चौहान सहित ग्रामीण जन विशेष रूप से उपस्थित थे।