JanjgirChampa No Arrest : दुष्कर्म का आरोपी फरार, गर्भवती पीड़िता ने कहा, ‘आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कर लेगी आत्मदाह’, अफसरों को कई बार लगा चुकी है गुहार

जांजगीर चांपा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने के मामले में फरार आरोपी हेमलाल कश्यप की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले में पीड़िता ने SP के नाम ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है और पीड़िता न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है. पीड़िता, अभी गर्भवती है, फिर भी आरोपी की गिरफ्तारी करने पुलिस तत्परता नहीं दिखा रही है. गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़िता ने आत्मदाह की भी चेतावनी दी है. पुलिस का कहना है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है.



8 अप्रैल को पीड़िता ने शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट लिखाई थी. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज किया था. पीड़िता ने बताया है कि कांसा गांव के रहने वाले हेमलाल कश्यप से उसकी पहचान हुई थी. आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया था और कई बार उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़े -  CG Big News : भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियां, प्रदेशाध्यक्ष किरणसिंह देव ने की नियुक्ति, विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, प्रकोष्ठ के संयोजक और सहसंयोजक की लिस्ट भी जारी, देखिए पूरी सूची... इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी...

जब वह प्रेंग्नेंट हुई तो आरोपी ने उसे टेबलेट खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. पीड़िता तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई और उसने हेमलाल कश्यप से शादी की बात कही तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने 8 अप्रैल को शिवरीनारायण थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी घर में मौजूद था, लेकिन पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी करने रुचि नहीं ली थी.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : भारत में प्राकृतिक खेती का मॉडल बना किसान स्कूल, शासकीय पूमावि अमरताल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

पीड़िता ने ज्ञापन में यह भी बताता है कि आरोपी के परिजन के द्वारा पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है और उसे गर्भपात कराने धमकी दी जा रही है. मामले में पीड़िता ने SP के नाम ज्ञापन सौंपा है और आरोपी की गिरफ्तारी करने एक बार फिर ल गुहार लगाई है. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि FIR के बाद से आरोपी हेमलाल कश्यप फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. मामले में जल्द ही उसकी गिरफ्तारी करने की बात पुलिस कह रही है. अब देखना होगा कि कब तक आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस कर पाती है ?

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

error: Content is protected !!