JanjgirChampa No Arrest : दुष्कर्म का आरोपी फरार, गर्भवती पीड़िता ने कहा, ‘आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कर लेगी आत्मदाह’, अफसरों को कई बार लगा चुकी है गुहार

जांजगीर चांपा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने के मामले में फरार आरोपी हेमलाल कश्यप की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले में पीड़िता ने SP के नाम ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है और पीड़िता न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है. पीड़िता, अभी गर्भवती है, फिर भी आरोपी की गिरफ्तारी करने पुलिस तत्परता नहीं दिखा रही है. गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़िता ने आत्मदाह की भी चेतावनी दी है. पुलिस का कहना है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है.



8 अप्रैल को पीड़िता ने शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट लिखाई थी. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज किया था. पीड़िता ने बताया है कि कांसा गांव के रहने वाले हेमलाल कश्यप से उसकी पहचान हुई थी. आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया था और कई बार उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर ED की कार्रवाई पर बोले नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, 'ED की कार्रवाई द्वेषपूर्ण, राजनीतिक विरोधियों पर ऐसा करना सही नहीं, जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए, डॉ. महंत ने ED की कार्रवाई की निंदा की'

जब वह प्रेंग्नेंट हुई तो आरोपी ने उसे टेबलेट खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. पीड़िता तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई और उसने हेमलाल कश्यप से शादी की बात कही तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने 8 अप्रैल को शिवरीनारायण थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी घर में मौजूद था, लेकिन पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी करने रुचि नहीं ली थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : साइबर टीम की कार्रवाई पर उठे सवाल, रकम जब्ती के मामले ने तूल पकड़ा, SP ने चाम्पा SDOP को जांच के निर्देश दिए, पुलिस पर लगा बड़ा आरोप, ये है पूरा मामला...

पीड़िता ने ज्ञापन में यह भी बताता है कि आरोपी के परिजन के द्वारा पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है और उसे गर्भपात कराने धमकी दी जा रही है. मामले में पीड़िता ने SP के नाम ज्ञापन सौंपा है और आरोपी की गिरफ्तारी करने एक बार फिर ल गुहार लगाई है. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि FIR के बाद से आरोपी हेमलाल कश्यप फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. मामले में जल्द ही उसकी गिरफ्तारी करने की बात पुलिस कह रही है. अब देखना होगा कि कब तक आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस कर पाती है ?

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : ग्राम कोटमीसोनार को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने का सरपंच एवं पंच शपथ ले : दिनेश सिंह, ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच एवं 20 पंचों को शपथ दिलाई गई

error: Content is protected !!