JanjgirChampa Thief : प्राचार्य के सूने मकान में हुई चोरी, अज्ञात चोरों ने 25 हजार नगदी रकम की चोरी, लगातार हो रही पामगढ़ क्षेत्र में चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के चेउडीह में प्राचार्य के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 25 हजार नगदी रकम की चोरी कर ली है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ 380, 454 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. इससे पहले भी थाना क्षेत्र में कई घरों के ताले टूट चुके हैं, लेकिन पामगढ़ पुलिस इन चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. ऐसे में पामगढ़ पुलिस की गश्त की पोल खुल गई है.



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : रायगढ़ जिले के किसानों को जिंदल ने कराया किसान स्कूल का भ्रमण, छत्तीसगढ़ के 36 भाजियों को देख गदगद हुए किसान

दरअसल, चेउडीह के मनोज कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनौद में प्राचार्य के पद पर पदस्थ है. वह अपने परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने भेलवागुड़ी ( मड़वारानी ) गए थे. वापस आकर देखने पर घर के पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. अज्ञात चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर 25 हजार नगदी रकम की चोरी कर ली थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara RoadBlock FIR : अकलतरा में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की हुई थी मौत, 5 घण्टे तक चला था चक्काजाम, पुलिस ने चक्काजाम करने पर किया जुर्म दर्ज...

फिलहाल, मामले में पामगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुट हुई है.

error: Content is protected !!