Malkharoda News : पिहरीद गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, शहीद दीपक भारद्वाज को नमन किया, मरणोपरांत शहीद को मिला है ‘कीर्ति चक्र’

सक्ती. मालखरौदा क्षेत्र के पिहरीद गांव के शहीद दीपक भारद्वाज को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे. इस दौरान पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री के शहीद दीपक के घर पहुंचने पर उनके परिजन भावुक हो गए.



गृहग्राम पिहरीद पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शहीद दीपक भारद्वाज को नमन किया और परिजन से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि शहीद दीपक भारद्वाज के बलिदान को देश हमेशा याद करेगा. भारत सरकार ने उनके अदम्य साहस को लेकर ‘कीर्ति चक्र’ प्रदान किया है. शहीद दीपक भारद्वाज ने जो जज्बा दिखाया है, उससे सभी को देशभक्ति का सन्देश गया है.

आपको बता दें, 3 अप्रेल 2021 को बीजापुर जिले में माओवादियों से लड़ते एसआई दीपक भारद्वाज शहीद हो गए थे. पिहरीद गांव के शहीद दीपक भारद्वाज को मरणोपरांत 9 अप्रेल को दिल्ली में भारत सरकार ने ‘कीर्ति चक्र’ प्रदान किया था, जिसे लोगों ने गौरव का पल बताया है.

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चन्द्रा, गोपी कुमार सिंह ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

error: Content is protected !!