Sakti Big News : अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सक्ती. मालखरौदा थाना क्षेत्र के भेड़ीकोना गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार 3 युवक की मौत हो गई है. दो युवक को CHC मालखरौदा और एक युवक को CHC डभरा ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित किया है. फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रनपोटा गांव के 25 वर्षीय युवक सनी चौहान, 23 वर्षीय युवक अनिल चौहान, रामदास बैरागी बाइक से भेड़ीकोना से रनपोटा की ओर जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सनी चौहान, अनिल चौहान, रामदास बैरागी को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी,

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa : 3 अलग-अलग सड़क हादसा, 3 लोगों की हुई मौत, पुलिस कर रही जांच...

जिसके बाद 112 और एंबुलेंस की मदद से घायल दो युवक को CHC मालखरौदा और एक युवक को डभरा CHC ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने पंचनाना कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव को भारत में जामुन का मिला पेटेंट, 18 साल बाद पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण से कराना होगा रिन्युअल

error: Content is protected !!