सक्ती. मालखरौदा के मिशन चौक के पास सड़क के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर बसपा और भाजपा आंदोलन पर बैठी है और सड़क पर बैठने पर आवागमन बाधित है. आंदोलन को समर्थन देने जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चन्द्रा, पूर्व विधायक निर्मल सिंन्हा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष लोकेश साहू भी पहुंचे हैं. मौके पर मालखरौदा एसडीएम, तहसीलदार और सक्ती एसडीओपी सहित पुलिस बल मौजूद हैं. फिलहाल, मौके पर माहौल गरमाया हुआ है और आंदोलनकारियों के द्वारा नारेबाजी की जा रही है.दरअसल, एडीबी के द्वारा जैजैपुर से गोबराभांठा सड़क बनाई जा रही है और सड़क के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है. मुआवजा को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था. जब कोई पहल नहीं हुई तो आज मालखरौदा के मिशन चौक के पास के ग्रामीणों के साथ बसपा और भाजपा आंदोलन पर बैठी है और सड़क पर आवागमन बाधित है. आंदोलन के बाद मालखरौदा एसडीएम, तहसीलदार और सक्ती एसडीओपी सहित पुलिस बल मौजूद हैं.