Sakti Protest : जलाशय के गेट के पास का हिस्सा क्षतिग्रस्त, मरम्मत की मांग को प्रशासन ने दरकिनार किया तो जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में लोगों ने कलेक्टोरेट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया

सक्ती. जिले के देवरी-पाली जलाशय के गेट के पास का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. जलाशय की मरम्मत नहीं होने पर जिला पंचायत के सदस्य टिकेश्वर गबेल के नेतृत्व में ग्रामीण सक्ती कलेक्टोरेट के सामने धरना आंदोलन पर बैठ गए हैं. आज 21 जून को चक्काजाम करने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अधिकारियों की समझाइश के बाद चक्काजाम ना कर धरना आंदोलन कर प्रदर्शन किया जा रहा है.



जिला पंचायत के सदस्य टिकेश्वर गबेल ने बताया कि देवरी-पाली जलाशय के गेट के पास का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे मरम्मत के लिए जिला प्रशासन को बार-बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. पिछले साल तत्कालीन एसडीएम के द्वारा मरम्मत कराई गई थी. जहां फिर से जलाशय के गेट के पास का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले 2 आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने सोंठी गांव से किया गिरफ्तार, 20.5 लीटर महुआ शराब जब्त

आने वाली बरसात में ऐसी स्थिति निर्मित ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन से बार-बार मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन अफसर कोई सुध नहीं ले रहे हैं. चक्काजाम की चेतावनी के बाद अफसरों ने चर्चा की और इसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है. इधर, जिला पंचायत के सदस्य टिकेश्वर गबेल के नेतृत्व में लोगों के द्वारा धरना दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Birra Police Arrest : जुआ खेलने वाले 4 जुआरी को बिर्रा पुलिस ने तालदेवरी गांव से किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

error: Content is protected !!