सक्ती. जिले के देवरी-पाली जलाशय के गेट के पास का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. जलाशय की मरम्मत नहीं होने पर जिला पंचायत के सदस्य टिकेश्वर गबेल के नेतृत्व में ग्रामीण सक्ती कलेक्टोरेट के सामने धरना आंदोलन पर बैठ गए हैं. आज 21 जून को चक्काजाम करने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अधिकारियों की समझाइश के बाद चक्काजाम ना कर धरना आंदोलन कर प्रदर्शन किया जा रहा है.
जिला पंचायत के सदस्य टिकेश्वर गबेल ने बताया कि देवरी-पाली जलाशय के गेट के पास का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे मरम्मत के लिए जिला प्रशासन को बार-बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. पिछले साल तत्कालीन एसडीएम के द्वारा मरम्मत कराई गई थी. जहां फिर से जलाशय के गेट के पास का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
आने वाली बरसात में ऐसी स्थिति निर्मित ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन से बार-बार मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन अफसर कोई सुध नहीं ले रहे हैं. चक्काजाम की चेतावनी के बाद अफसरों ने चर्चा की और इसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है. इधर, जिला पंचायत के सदस्य टिकेश्वर गबेल के नेतृत्व में लोगों के द्वारा धरना दिया जा रहा है.