ये प्लान 455 रुपये वाला है. ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स दिए जाते हैं.



साथ ही ग्राहकों को इस प्रीपेड प्लान में 900SMS भी दिए जाते हैं. इसमें से भी ग्राहकों के लिए डेली डेटा की लिमिट 100 होगी. इस SMS की लिमिट के बाद ग्राहकों को लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये और STD के लिए एक SMS के लिए 1.5 रुपये देने होंगे.
डेटा की बात करें तो ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी के दौरान टोटल 6GB मिलेगा. इस लिमिट के खत्म होने के बाद ग्राहकों को 50p/MB चार्ज किया जाएगा. अगर आप एडिशनल डेटा चाहें तो एड-ऑन-डेटा खरीद सकते हैं.
इन सबके अलावा ग्राहकों को इस प्लान में 3 महीने के लिए फ्री में Apollo 24|7 Circle एक्सेस और फ्री हेलोट्यून्स भी मिलेगा. इससे यूजर्स फ्री में कॉलर ट्यून सेट कर पाएंगे.
वहीं एंटरटेनमेंट के लिए Wynk Music का फ्री एक्सेस भी ग्राहकों को मिलेगा. चूंकि ये कंपनी का 84 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान है. ऐसे में जो ग्राहक एयरटेल के सिम का इस्तेमाल केवल कॉलिंग के लिए ज्यादा करते हैं. उन्हें ये पसंद आएगा.






