सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के टेमर गांव में व्यापारी के घर से नगद और जेवरात सहित 7 लाख 42 हजार रूपये की चोरी हुई है. चोर, सामान खंगालते और सीसीटीवी को तोड़ते फुटेज में नजर आए हैं. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टेमर गांव के गारमेंट्स एवं बूट हाउस के संचालक गौरीशंकर पटेल के घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोला है. घर के हॉल में रखी आलमारी के अंदर रखे 5 लाख 70 हजार रूपये नगद और 1 लाख 50 हजार का जेवरात, साथ ही दुकान के अंदर गल्ला के लॉकर में रखे 22 हजार रूपये को लॉकर तोड़कर ले गए हैं.
चोरों ने व्यापारी के घर से 5 लाख 92 हजार नगद और 1 लाख 50 हजार के जेवरात सहित कुल 7 लाख 42 हजार की चोरी की है. चोरों के द्वारा सामान खंगालने और सीसीटीवी को तोड़ने का प्रयास करते घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. गौरीशंकर पटेल ने घटना की एफआईआर सक्ती थाने में दर्ज कराई है.
रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है.