ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में स्कूल के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल व प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में ‘‘डाॅक्टर्स दिवस‘‘ एवं ‘‘सी.ए. दिवस‘‘ का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के समस्त विद्यार्थी प्रतिभागी रहें। सर्वप्रथम स्कूल प्रागंण में कक्षा बारहवीं एवं सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा एक गतिविधि के माध्यम से ‘‘डाॅक्टर्स दिवस‘‘ एवं ‘‘डायरिया उन्मूलन जागरूकता‘‘ विषय पर नाटक का मंचन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भूमि बजाज, प्रगति शर्मा, अकांक्षा अग्रवाल, प्रथम राठौर, प्रियंाश पांडे, नमन गंधर्व, आरव द्विवेदी, स्वप्निल सोन आदि बच्चे शामिल रहें। तत्पश्चात् कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए डायरिया निरोधक जागरूकता विषय पर ‘‘पोस्टर मेकिंग‘‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने भिन्न -भिन्न प्रकार के चित्रों के माध्यम से डायरिया के प्रति जागरूकता को व्यक्त किया।
कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ‘‘डाॅक्टर्स दिवस‘‘ एवं ‘‘डायरिया उन्मूलन जागरूकता‘‘ विषय पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा नवमीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर ‘‘स्लोगन मेकिंग‘‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
तत्पश्चात् नर्सरी, एल.के.जी एवं यू.के.जी के विद्यार्थियों द्वारा डाॅक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के परिधान में बहुत ही सुंदर रोल प्ले का मंचन किया गया। इस प्ले में बच्चों द्वारा डाॅक्टर की भूमिका एवं महत्पूर्णता को बताया गया। अंत में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के संबंध में विद्यार्थियों को सजग रहने तथा समाज में ‘‘डाॅक्टर्स एवं लेखाकार‘‘ (सी.ए) के कार्य एवं महत्ता के बारे में जानकारी दी गई।