जांजगीर: शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलई के प्रधान पाठक आर. एस. चौहान की विदाई एवं नवीन प्रधान पाठक बी. पैगवार के स्वागत में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय परिवार व ग्राम पंचायत तिलई की ओर से भावपूर्ण विदाई के साथ सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जिले के ख्यातिलब्ध कवियों ने कविता के माध्यम से संस्था के प्रधान पाठक आर.एस. चौहान को उनकी शिक्षकीय सेवा के साथ अर्धावार्षिकी आयु सफलता पूर्वक पूरा करने पर सम्मान के साथ विद्यालय परिवार से भव्य समारोह के साथ विदाई दी गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे अकलतरा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रामगोपाल कौशिक, अध्यक्षता ग्राम पंचायत तिलई के सरपंच मनीलाल कौशिक, विशिष्ट अतिथि अकलतरा विकास खण्ड शिक्षाधिकारी सी .के. घृतलहरे, तिलई हाईस्कूल के प्राचार्य के. के. राठौर, तागा हाईस्कूल के प्राचार्य सी.एस .कश्यप, सेवानिवृत्त प्रधानपाठक आर. एस. चौहान, वरिष्ठ कवि विजय राठौर, युवा कवि अनुभव तिवारी, संतोष कश्यप, पूर्व जिला शिक्षाधिकारी प्रमोद आदित्य, वरिष्ठ कवि अरुण तिवारी, लाल नागवंशी, तिलई के उप सरपंच गजेंद्र, पंच सनत माथुर, मौजूद रहे।
सर्व प्रथम नवागत प्रधान पाठक बी. पैगवार ने अतिथियों को मंचासीन कराने के बाद, दीप प्रज्वलित कराकर स्वागत उद्बोधन दिया।
फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन तागा संकुल समन्वयक कवि अनुभव तिवारी ने किया, जिसमें लोक गायक सूरज श्रीवास एवं लक्ष्मी करियारे द्वारा राज्यगीत की प्रस्तुति के साथ छत्तीसगढ़ के पर्व हरेली तिहार पर शानदार गीत की प्रस्तुति दी, विद्यार्थियों ने शानदार वेशभूषा के साथ मनभावन नृत्य प्रस्तुत किये।
तत्पश्चात कवि सम्मेलन का संचालन युवा कवि ब्याख्याता दयानंद गोपाल ने किया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से जनपद उपाध्यक्ष रामगोपाल कौशिक ने कहा कि शिक्षक हमेशा अपने कर्तव्यों व दायित्वों को कुशलता पूर्वक निर्वहन के लिए जाना जाता है। गुरु का सम्मान चिरकाल से वर्तमान युग तक बना हुआ है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच मनीलाल कौशिक ने प्रेरणादायक उद्बोधन के साथ विद्यालय परिवार को हमेशा सहयोग देने की बात कही।
अतिविशिष्ट अतिथि अकलतरा के बीईओ सी.के. धृतलहरे जी ने कहा की शिक्षक दीये की तरह स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करने वाला होता है, समाज ने शिक्षक को सदैव सम्मानित किया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार राठौर तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तागा के प्राचार्य विशेश्वर कश्यप ने भी अपने विचार रखे। तत्पश्चात कवियों ने अपनी कविता पाठ से लोगों को देर शाम तक बांधे रखा काव्यपाठ करने वाले कवियों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कवि विजय राठौर, अरूण तिवारी, भैयालाल नागवंशी, महेश राठौर मलय, संतोष कश्यप, प्रमोद आदित्य, अनुभव तिवारी खोखरा, सुरेश पैगवार, उमाकान्त टैगोर, राजकिशोर धिरही, सनत माथुर, दयानंद गोपाल, लक्ष्मी करियारे एवं सूरज श्रीवास का फूलमाला मोमेंटो के साथ विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक बी. पैगवार, ज्योति पाण्डेय, अनामिका साहू, निशी शर्मा, ऋचा साव, एस.डी. पाटले, रामकृष्ण कौशिक, चित्रभान सिंह राठौर, पद्मा मिश्रा, गीता प्रसाद कौशिक, अविनाश खांडेकर का सहयोग रहा।
ग्रामीणों में संतोषी कौशिक, दुर्योधन साहू, राजकुमार यादव, कावेरी कौशिक, लक्ष्मीन कौशिक, तीजराम यादव के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।
प्रेषक
श्रीमती बी. पैगवार
प्रधान पाठक, शा.पू.मा. विद्यालय तिलई