Happy Birthday : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन आज, इतने साल के हुए बाबा, जानें आज क्या रहेगा खास

छतरपुर. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानी बाबा बागेश्वर का आज यानी 4 जुलाई को जन्मदिन है। बाबा बागेश्वर आज 27 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है। बागेश्वर धाम में उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन को खास बनाने कि लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुं बागेश्वर धाम पहुंच रहें है। इतना ही नहीं इस अवसर पर देशभर से कई वीआईपी और वीवीआईपी का बागेश्वर धाम में जमावड़ा लगा हुआ है।



आज का दिन बागेश्वर धाम के श्रद्धालुओं के लिए बेहद खास है। आज के इस खास मौके पर शाम को विशेष भजन संध्या और गायन का आयोजन किया गया है। आझ की शाम को खास बनान के लिए मशहूर गायिका गीता रबारी परफॉरमेंस देंगी। गौरतलब है कि गुरूपुर्णिमा के मौके पर बागेश्वर धाम में 5 दिवसीय उत्सव चल रहा है। जिसके तहत देश के अलग-अलग हिस्सों से भक्त उनसे आशीर्वाद लेने के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

बागेश्वर धाम में भक्तों का जमावड़ा बीते शनिवार से ही शुरू हो गया था। यहां गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। छतरपुर के बागेश्वर धाम में 5 दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जा रहा है जिसका समापन 5 जुलाई को होगा। इससे पहले 4 जुलाई को बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री की जन्मदिन मनाया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

जन्मदिन पर बागेश्वर धाम में भक्तों के लिए गुरु दर्शन और गुरु दिक्षा का कार्यक्रम रखा गया है। अपने खास दिन पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुरु दिक्षा देंगे। भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी। जन्मदिन पर विशेष प्रसाद का भी इंतजाम किया गया है। धीरेंद्र शास्त्री के 27वें जन्मदिन पर कीर्तन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा

error: Content is protected !!