ग्वालियर। खरगोन कलेक्टर की पत्नी के गले से सोने की चेन लूट कर बदमाश फरार हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर की पत्नी सुबह के समय मॉर्निंग वॉक करने निकली थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और गले से चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो गए।
यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के विंटर हिल्स रोड में हुई है। कहा जा रहा है कि कलेक्टर की पत्नी करीब डेढ़ तोला वजन की चेन पहन रखीं थी, जिसे लूटकर बदमाश फरार हो गए हैं। बहरहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है।